Wildebeest analysis examples for:   hin-hin2017   ऋ    February 25, 2023 at 00:21    Script wb_pprint_html.py   by Ulf Hermjakob

435  GEN 18:10  उसने कहा, “मैं वसन्त तु में निश्चय तेरे पास फिर आऊँगा; और तेरी पत्‍नी सारा के एक पुत्र उत्‍पन्‍न होगा।” सारा तम्बू के द्वार पर जो अब्राहम के पीछे था सुन रही थी। (रोम. 9:9)
439  GEN 18:14  क्या यहोवा के लिये कोई काम कठिन है? नियत समय में, अर्थात् वसन्त तु में, मैं तेरे पास फिर आऊँगा, और सारा के पुत्र उत्‍पन्‍न होगा।”
2139  EXO 22:24  “यदि तू मेरी प्रजा में से किसी दीन को जो तेरे पास रहता हो रुपये का दे, तो उससे महाजन के समान ब्याज न लेना।
3047  LEV 12:2  “इस्राएलियों से कह: जो स्त्री गर्भवती हो और उसके लड़का हो, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी; जिस प्रकार वह तुमती होकर अशुद्ध रहा करती।
3050  LEV 12:5  और यदि उसके लड़की पैदा हो, तो उसको तुमती की सी अशुद्धता चौदह दिन की लगे; और फिर छियासठ दिन तक अपने शुद्ध करनेवाले रूधिर में रहे।
3188  LEV 15:19  “फिर जब कोई स्त्री तुमती रहे, तो वह सात दिन तक अशुद्ध ठहरी रहे, और जो कोई उसको छूए वह सांझ तक अशुद्ध रहे।
3194  LEV 15:25  “फिर यदि किसी स्त्री के अपने मासिक धर्म के नियुक्त समय से अधिक दिन तक रूधिर बहता रहे, या उस नियुक्त समय से अधिक समय तक तुमती रहे, तो जब तक वह ऐसी दशा में रहे तब तक वह अशुद्ध ठहरी रहे। (मत्ती 9:20)
3195  LEV 15:26  उसके तुमती रहने के सब दिनों में जिस-जिस बिछौने पर वह लेटे वे सब उसके मासिक धर्म के बिछौने के समान ठहरें; और जिस-जिस वस्तु पर वह बैठे वे भी उसके तुमती रहने के दिनों के समान अशुद्ध ठहरें।
3197  LEV 15:28  और जब वह स्त्री अपने तुमती से शुद्ध हो जाए, तब से वह सात दिन गिन ले, और उन दिनों के बीतने पर वह शुद्ध ठहरे।
3202  LEV 15:33  और जो स्त्री तुमती हो; और क्या पुरुष क्या स्त्री, जिस किसी के धातुरोग हो, और जो पुरुष अशुद्ध स्त्री के साथ प्रसंग करे, इन सभी के लिये यही व्यवस्था है।
3271  LEV 18:19  “फिर जब तक कोई स्त्री अपने तु के कारण अशुद्ध रहे तब तक उसके पास उसका तन उघाड़ने को न जाना।
3337  LEV 20:18  फिर यदि कोई पुरुष किसी तुमती स्त्री के संग सोकर उसका तन उघाड़े, तो वह पुरुष उसके रूधिर के सोते का उघाड़नेवाला ठहरेगा, और वह स्त्री अपने रूधिर के सोते की उघाड़नेवाली ठहरेगी; इस कारण वे दोनों अपने लोगों के बीच में से नाश किए जाएँ।
5323  DEU 15:2  अर्थात् जिस किसी देनेवाले ने अपने पड़ोसी को कुछ उधार दिया हो, तो वह उसे छोड़ दे; और अपने पड़ोसी या भाई से उसको बरबस न भरवाए, क्योंकि यहोवा के नाम से इस छुटकारे का प्रचार हुआ है*।
5521  DEU 23:20  “अपने किसी भाई को ब्याज पर न देना, चाहे रुपया हो, चाहे भोजन वस्तु हो, चाहे कोई वस्तु हो जो ब्याज पर दी जाती है, उसे ब्याज पर न देना।
5522  DEU 23:21  तू परदेशी को ब्याज पर तो दे, परन्तु अपने किसी भाई से ऐसा न करना, ताकि जिस देश का अधिकारी होने को तू जा रहा है, वहाँ जिस-जिस काम में अपना हाथ लगाए, उन सभी में तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझे आशीष दे।
7792  1SA 22:2  और जितने संकट में पड़े थे, और जितने णी थे, और जितने उदास थे, वे सब उसके पास इकट्ठे हुए; और वह उनका प्रधान हुआ। और कोई चार सौ पुरुष उसके साथ हो गए।
8266  2SA 11:4  तब दाऊद ने दूत भेजकर उसे बुलवा लिया; और वह दाऊद के पास आई, और वह उसके साथ सोया। (वह तो तु से शुद्ध हो गई थी) तब वह अपने घर लौट गई।
9614  2KI 4:7  तब उसने जाकर परमेश्‍वर के भक्त को यह बता दिया। और उसने कहा, “जा तेल बेचकर भर दे; और जो रह जाए, उससे तू अपने पुत्रों सहित अपना निर्वाह करना।”
9623  2KI 4:16  तब उसने कहा, “वसन्त तु में दिन पूरे होने पर तू एक बेटा छाती से लगाएगी।” स्त्री ने कहा, “हे मेरे प्रभु! हे परमेश्‍वर के भक्त ऐसा नहीं, अपनी दासी को धोखा न दे।”
9624  2KI 4:17  स्त्री को गर्भ रहा, और वसन्त तु का जो समय एलीशा ने उससे कहा था, उसी समय जब दिन पूरे हुए, तब उसके पुत्र उत्‍पन्‍न हुआ।
9895  2KI 13:20  तब एलीशा मर गया, और उसे मिट्टी दी गई। प्रति वर्ष वसन्त तु में मोआब के दल, देश पर आक्रमण करते थे।
10699  1CH 11:22  यहोयादा का पुत्र बनायाह था, जो कबसेल के एक वीर का पुत्र था, जिस ने बड़े-बड़े काम किए थे, उसने सिंह समान दो मोआबियों को मार डाला, और हिमतु में उसने एक गड्ढे में उतर के एक सिंह को मार डाला।
13946  PSA 1:3  वह उस वृक्ष के समान है, जो बहती पानी की धाराओं के किनारे लगाया गया है* और अपनी तु में फलता है, और जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। और जो कुछ वह पुरुष करे वह सफल होता है।
14492  PSA 37:21  दुष्ट लेता है, और भरता नहीं परन्तु धर्मी अनुग्रह करके दान देता है;
14497  PSA 37:26  वह तो दिन भर अनुग्रह कर-करके देता है, और उसके वंश पर आशीष फलती रहती है।
20924  EZK 18:6  और न तो पहाड़ों के पूजा स्थलों पर भोजन किया हो, न इस्राएल के घराने की मूरतों* की ओर आँखें उठाई हों; न पराई स्त्री को बिगाड़ा हो, और न तुमती के पास गया हो,
20925  EZK 18:7  और न किसी पर अंधेर किया हो वरन् णी को उसकी बन्धक फेर दी हो, न किसी को लूटा हो, वरन् भूखे को अपनी रोटी दी हो और नंगे को कपड़ा ओढ़ाया हो,
21055  EZK 22:10  तुझमें पिता की देह उघाड़ी गई; तुझमें तुमती स्त्री से भी भोग किया गया है।
21445  EZK 36:17  “हे मनुष्य के सन्तान, जब इस्राएल का घराना अपने देश में रहता था, तब अपनी चालचलन और कामों के द्वारा वे उसको अशुद्ध करते थे; उनकी चालचलन मुझे तुमती की अशुद्धता-सी जान पड़ती थी।
21848  DAN 2:21  समयों और तुओं को वही पलटता है; राजाओं का अस्त और उदय भी वही करता है; बुद्धिमानों को बुद्धि और समझवालों को समझ भी वही देता है;
22183  HOS 2:11  इस कारण मैं अन्न की तु में अपने अन्न को, और नये दाखमधु के होने के समय में अपने नये दाखमधु को हर लूँगा; और अपना ऊन और सन भी जिनसे वह अपना तन ढाँपती है, मैं छीन लूँगा।
26572  JHN 10:22  यरूशलेम में स्थापन पर्व हुआ, और जाड़े की तु थी।
27500  ACT 14:17  तो भी उसने अपने आप को बे-गवाह न छोड़ा; किन्तु वह भलाई करता रहा, और आकाश से वर्षा और फलवन्त तु देकर तुम्हारे मन को भोजन और आनन्द से भरता रहा।” (भज. 147:8, यिर्म. 5:24)
28850  1CO 16:6  परन्तु सम्भव है कि तुम्हारे यहाँ ही ठहर जाऊँ और शरद तु तुम्हारे यहाँ काटूँ, तब जिस ओर मेरा जाना हो, उस ओर तुम मुझे पहुँचा दो।