Wildebeest analysis examples for:   urd-urd   -    February 25, 2023 at 01:28    Script wb_pprint_html.py   by Ulf Hermjakob

43  GEN 2:12  और इस ज़मीन का सोना चोखा है। और वहाँ मोती और संग--सुलेमानी भी हैं।
343  GEN 14:6  और होरियों को उनके कोह — ए — श'ईर में मारते — मारते एल-फ़ारान तक जो वीराने से लगा हुआ है आए।
582  GEN 23:10  और 'इफ़रोन बनी-हित के बीच बैठा था। तब 'इफ़रोन हित्ती ने बनी हित के सामने, उन सब लोगों के आमने सामने जो उसके शहर के दरवाज़े से दाख़िल होते थे अब्रहाम को जवाब दिया,
1197  GEN 41:1  पूरे दो साल के बाद फ़िर'औन ने ख़्वाब में देखा कि वह दरिया--नील के किनारे खड़ा है;
1213  GEN 41:17  तब फ़िर'औन ने यूसुफ़ से कहा, मैंने ख़्वाब में देखा कि मैं दरिया--नील के किनारे खड़ा हूँ।
1611  EXO 4:9  और अगर वह इन दोनों निशान और मुअजिज़ों की वजह से भी यक़ीन न करें और तेरी बात न सुनें, तो तू दरिया--नील से पानी लेकर ख़ुश्क ज़मीन पर छिड़क देना और वह पानी जो तू दरिया से लेगा ख़ुश्क ज़मीन पर ख़ून हो जाएगा।
2038  EXO 19:11  और तीसरे दिन तैयार रहें, क्यूँकि ख़ुदावन्द तीसरे दिन सब लोगों के देखते देखते कोह--सीना पर उतरेगा।
2045  EXO 19:18  और कोह--सीना ऊपर से नीचे तक धुएँ से भर गया क्यूँकि ख़ुदावन्द शोले में होकर उस पर उतरा, और धुआँ तनूर के धुएँ की तरह ऊपर को उठ रहा था और वह सारा पहाड़ ज़ोर से हिल रहा था।
2047  EXO 19:20  और ख़ुदावन्द कोह--सीना की चोटी पर उतरा, और ख़ुदावन्द ने पहाड़ की चोटी पर मूसा को बुलाया; तब मूसा ऊपर चढ़ गया।
2050  EXO 19:23  तब मूसा ने ख़ुदावन्द से कहा, “लोग कोह--सीना पर नहीं चढ़ सकते क्यूँकि तूने तो हम को ताकीदन कहा है, कि पहाड़ के चौगिर्द हद बन्दी करके उसे पाक रख्खो।”
2194  EXO 24:16  और ख़ुदावन्द का जलाल कोह--सीना पर आकर ठहरा और छ: दिन तक घटा उस पर छाई रही और सातवें दिन उसने घटा में से मूसा को बुलाया।
2203  EXO 25:7  और संग--सुलेमानी और अफ़ोद और सीनाबन्द में जड़ने के नगीने।
2294  EXO 27:21  ख़ेमा--इजितमा'अ में उस पर्दे के बाहर, जो शहादत के सन्दूक के सामने होगा, हारून और उसके बेटे शाम से सुबह तक शमा 'दान को ख़ुदावन्द के सामने अरास्ता रख्खें, यह दस्तूर — उल'अमल बनी — इस्राईल के लिए नसल — दर — नसल हमेशा क़ाईम रहेगा।
2303  EXO 28:9  और तू दो संग--सुलेमानी लेकर उन पर इस्राईल के बेटों के नाम कन्दा कराना।
2439  EXO 31:18  और जब ख़ुदावन्द कोह--सीना पर मूसा से बातें कर चुका तो उसने उसे शहादत की दो तख़्तियाँ दीं, वह तख़्तियाँ पत्थर की और ख़ुदा के हाथ की लिख्खी हुई थीं।
2499  EXO 34:2  और सुबह तक तैयार हो जाना, और सवेरे ही कोह--सीना पर आकर वहाँ पहाड़ की चोटी पर मेरे सामने हाज़िर होना।
2501  EXO 34:4  और मूसा ने पहली तख़्तियों की तरह पत्थर की दो तख़्तियाँ तराशीं, और सुबह सवेरे उठ कर पत्थर की दोनों तख़्तियाँ हाथ में लिए हुए ख़ुदावन्द के हुक्म के मुताबिक़ कोह--सीना पर चढ़ गया।
2526  EXO 34:29  और जब मूसा शहादत की दोनों तख़्तियाँ अपने हाथ में लिए हुए कोह--सीना से उतरा आता था, तो पहाड़ से नीचे उतरते वक़्त उसे ख़बर न थी कि ख़ुदावन्द के साथ बातें करने की वजह से उसका चेहरा चमक रहा है।
2529  EXO 34:32  और बाद में सब बनी इस्राईल नज़दीक आए और उसने वह सब अहकाम जो ख़ुदावन्द ने कोह--सीना पर बातें करते वक़्त उसे दिए थे उनको बताए।
2553  EXO 35:21  और जिस जिस का जी चाहा और जिस — जिस के दिल में रग़बत। हुई, वह ख़ेमा--इजितमा'अ के काम और वहाँ की इबादत और पाक लिबास के लिए ख़ुदावन्द का हदिया लाया।
2918  LEV 7:38  जिसका हुक्म ख़ुदावन्द ने मूसा को उस दिन कोह--सीना पर दिया जिस दिन उसने बनी — इस्राईल को फ़रमाया, कि सीना के वीराने में ख़ुदावन्द के सामने अपनी क़ुर्बानी पेश करें।
3471  LEV 25:1  और ख़ुदावन्द ने कोह--सीना पर मूसा से कहा कि;
3571  LEV 26:46  यह वह शरी'अत और अहकाम और क़वानीन हैं जो ख़ुदावन्द ने कोह--सीना पर अपने और बनी — इस्राईल के बीच मूसा की ज़रिए' मुक़र्रर किए।
3605  LEV 27:34  जो हुक्म ख़ुदावन्द ने कोह--सीना पर बनी इस्राईल के लिए मूसा को दिए वह यही हैं।
3694  NUM 3:1  और जिस दिन ख़ुदावन्द ने कोह--सीना पर मूसा से बातें कीं, तब हारून और मूसा के पास यह औलाद थी।
3992  NUM 10:3  और जब वह दोनों नरसिंगे फूँकें, तो सारी जमा'अत ख़ेमा--इजितमा'अ के दरवाज़े पर तेरे पास इकट्ठी हो जाए।
4585  NUM 28:6  यह वही दाइमी सोख़्तनी क़ुर्बानी है जो कोह--सीना पर मुक़र्रर की गई, ताकि ख़ुदावन्द के सामने राहतअंगेज़ ख़ुशबू की आतिशी क़ुर्बानी ठहरे।
7300  1SA 4:1  और समुएल की बात सब इस्राईलीयों के पास पहुँची, और इसराईली फ़िलिस्तियों से लड़ने को निकले और इबन-'अज़र के आस पास डेरे लगाए और फ़िलिस्तियों ने अफ़ीक़ में ख़ेमे खड़े किए।
7322  1SA 5:1  और फ़िलिस्तियों ने ख़ुदा का संदूक़ छीन लिया और वह उसे इबन-'अज़र से अशदुद को ले गए;
7366  1SA 7:12  तब समुएल ने एक पत्थर ले कर उसे मिस्फ़ाह और शेन के बीच में खड़ा किया, और उसका नाम इबन-'अज़र यह कहकर रख्खा, “कि यहाँ तक ख़ुदावन्द ने हमारी मदद की।”
8602  2SA 21:19  और फिर फ़िलिस्तियों से जूब में एक और लड़ाई हुई, तब इल्हनान बिन या'अरी अरजीम ने जो बैतुल-हम का था जाती जोलियत को क़त्ल किया जिसके नेज़ह की छड़ जुलाहे के शहतीर की तरह थी।
12528  NEH 9:13  और तू कोह--सीना पर उतर आया, और तूने आसमान पर से उनके साथ बातें कीं, और रास्त अहकाम और सच्चे क़ानून और अच्छे आईन — ओ — फ़रमान उनको दिए,
18081  ISA 19:7  दरिया--नील के किनारे की चरागाहें और वह सब चीज़ें जो उसके आस — पास बोई जाती हैं मुरझा जायेंगी और बिल्कुल बर्बाद — ओ — हलाक हो जाएँगी।
18082  ISA 19:8  तब माहीगीर मातम करेंगे, और वह सब जो दरिया--नील में शस्त डालते हैं ग़मगीन होंगे; और पानी में जाल डालने वाले बहुत बेताब हो जाएँगे।
18150  ISA 23:3  समन्दर के पार से सीहोर' का ग़ल्ला और दरिया--नील की फ़सल उसकी आमदनी थी, तब वह क़ौमों की तिजारत — गाह बना।
18157  ISA 23:10  ऐ दूख़्तर — ए — तरसीस दरिया--नील की तरह अपनी सरज़मीन पर फैल जा अब कोई बन्द बाक़ी नहीं रहा।
20121  JER 46:7  'यह कौन है जो दरिया--नील की तरह बढ़ा चला आता है, जिसका पानी सैलाब की तरह मौजज़न है?
20122  JER 46:8  मिस्र दरिया--नील की तरह उठता है, और उसका पानी सैलाब की तरह मौजज़न है; और वह कहता है, 'मैं चढ़ूँगा और ज़मीन को छिपा लूँगा मैं शहरों को और उनके बशिन्दों को हलाक कर दूँगा।
21255  EZK 29:3  कलाम कर और कह, ख़ुदावन्द ख़ुदा यूँ फ़रमाता है: कि “देख, ऐ शाह — ए — मिस्र फ़िर'औन, मैं तेरा मुख़ालिफ़ हूँ; उस बड़े घड़ियाल का जो अपने दरियाओं में लेट रहता है और कहता है कि 'मेरा दरिया--नील मेरा ही है, और मैंने उसे अपने लिए बनाया है।
21261  EZK 29:9  और मुल्क — ए — मिस्र उजाड़ और वीरान हो जाएगा, और वह जानेंगे कि मैं ख़ुदावन्द हूँ।” क्यूँकि उसने कहा है, कि दरिया--नील मेरा ही है, और मैंने ही उसे बनाया है।
22558  AMO 8:8  क्या इस वजह से ज़मीन न थरथराएगी, और उसका हर एक बाशिंदा मातम न करेगा? हाँ, वह बिल्कुल दरिया--नील की तरह उठेगी और रोद — ए — मिस्र की तरह फैल कर फिर सुकड़ जाएगी।”
22569  AMO 9:5  क्यूँकि ख़ुदावन्द रब्ब — उल — अफ़वाज वह है कि अगर ज़मीन को छू दे तो वह गुदाज़ हो जाए, और उसकी सब मा'मूरी मातम करे; वह बिल्कुल दरिया--नील की तरह उठे और रोद — ए — मिस्र की तरह फिर सुकड़ जाए।
22789  NAM 3:8  क्या तू नोआमून से बेहतर हैं, जो नहरों के बीच बसा था और पानी उसकी चारों तरफ़ था; जिसकी शहरपनाह दरिया--नील था, और जिसकी फ़सील पानी था?
23096  ZEC 10:11  और वह मुसीबत के समुन्दर से गुज़र जाएगा और उसकी लहरों को मारेगा, और दरिया--नील तक सूख जाएगा, असूर का तकब्बुर टूट जाएगा और मिस्र का 'असा जाता रहेगा।
23243  MAT 2:5  उन्हों ने उस से कहा, यहूदिया के बैत-लहम में, क्यूँकि नबी के ज़रिए यूँ लिखा गया है कि,
23244  MAT 2:6  “ऐ बैत-लहम, यहूदिया के 'इलाक़े तू यहूदाह के हाकिमों में हरगिज़ सब से छोटा नहीं। क्यूँकि तुझ में से एक सरदार निकलेगा जो मेरी क़ौम इस्राईल की निगहबानी करेगा।”
26885  JHN 18:31  पिलातुस ने अगुवों से कहा, “फिर इसे ले जाओ और अपनी शरई अदालतों में पेश करो।” लेकिन यहूदियों ने एतराज़ किया, “हमें किसी को सज़ा--मौत देने की इजाज़त नहीं।”
26909  JHN 19:15  लेकिन वह चिल्लाते रहे, “ले जाएँ इसे, ले जाएँ! इसे मस्लूब करें!” पीलातुस ने सवाल किया, “क्या मैं तुम्हारे बादशाह को सलीब पर चढ़ाऊँ?” राहनुमा इमामों ने जवाब दिया, “सिवा--शहनशाह के हमारा कोई बादशाह नहीं है।”
27215  ACT 7:30  और जब पूरे चालीस बरस हो गए, तो कोह--सीना के वीराने में जलती हुई झाड़ी के शो'ले में उसको एक फ़रिश्ता दिखाई दिया।
27223  ACT 7:38  ये वही है, जो वीराने की कलीसिया में उस फ़रिश्ते के साथ जो कोह--सीना पर उससे हम कलाम हुआ, और हमारे बाप दादा के साथ था उसी को ज़िन्दा कलाम मिला कि हम तक पहुँचा दे।
29222  GAL 4:24  इन बातों में मिसाल पाई जाती है: इसलिए ये 'औरतें गोया दो; अहद हैं। एक कोह--सीना पर का जिस से ग़ुलाम ही पैदा होते हैं, वो हाजरा है।
29223  GAL 4:25  और हाजरा 'अरब का कोह--सीना है, और मौजूदा येरूशलेम उसका जवाब है, क्यूँकि वो अपने लड़कों समेत ग़ुलामी में है।