Wildebeest analysis examples for:   urd-urd   ः    February 25, 2023 at 01:28    Script wb_pprint_html.py   by Ulf Hermjakob

496  GEN 19:38  और छोटी के भी एक बेटा हुआ और उसने उसका नाम बिन — 'अम्मी रख्खा वही बनी — 'अम्मोन का बाप है जो अब तक मौजूद हैं।
578  GEN 23:6  ऐ ख़ुदावन्द हमारी सुन तू हमारे बीच ज़बरदस्त सरदार है। हमारी कब्रों में जो सबसे अच्छी हो उसमें तू अपने मुर्दे को दफ़्न कर; हम में ऐसा कोई नहीं जो तुझ से अपनी क़ब्र का इन्कार करे, ताकि तू अपना मुर्दा दफ़न न कर सके।
1854  EXO 12:37  और बनी — इस्राईल ने रा'मसीस से सुक्कात तक पैदल सफ़र किया और बाल बच्चों को छोड़ कर वह कोई लाख मर्द थे।
2304  EXO 28:10  उनमें से छ: के नाम तो एक पत्थर पर और बाक़ियों के नाम दूसरे पत्थर पर उनकी पैदाइश की तरतीब के मुवाफ़िक हों।
2884  LEV 7:4  और दोनों गुर्दे और उनके ऊपर की चर्बी जो कमर के पास रहती है, और जिगर पर की झिल्ली गुर्दों के साथ इन सबको वह अलग करे।
3301  LEV 19:19  “तू मेरी शरी'अतों को मानना तू अपने चौपायों को ग़ैर जिन्स से भरवाने न देना, और अपने खेत में दो क़िस्म के बीज एक साथ न बोना, और न तुझ पर दो क़िस्म के मिले जुले तार का कपड़ा हो।
3651  NUM 1:46  और उन सभों का शुमार लाख तीन हज़ार पाँच सौ पचास था।
3691  NUM 2:32  बनी — इस्राईल में से जो लोग अपने आबाई ख़ान्दानों के मुताबिक़ गिने गए वह यही हैं; और सब छावनियों के जितने लोग अपने — अपने दल के मुताबिक़ गिने गए वह लाख तीन हज़ार पाँच सौ पचास थे।
3727  NUM 3:34  इनमें जितने फ़रज़न्द — ए — नरीना एक महीने और उससे ऊपर — ऊपर के थे वह हज़ार दो सौ थे।
4046  NUM 11:21  फिर मूसा कहने लगा, “जिन लोगों में मैं हूँ उनमें लाख तो प्यादे ही हैं; और तू ने कहा है कि मैं उनको इतना गोश्त दूँगा कि वह महीने भर उसे खाते रहेंगे।
4542  NUM 26:51  फिर बनी — इस्राईल में से जितने गिने गए वह सब मिला कर लाख एक हज़ार सात सौ तीस थे।
4698  NUM 31:32  और जो कुछ माल — ए — ग़नीमत जंगी मदों के हाथ आया था उसे छोड़कर लूट के माल में लाख पिछतर हज़ार भेड़ — बकरियाँ थीं;
4853  NUM 35:6  और लावियों के उन शहरों में से जो तुम उनको दो, पनाह के शहर ठहरा देना जिनमें ख़ूनी भाग जाएँ। इन शहरों के 'अलावा बयालीस शहर और उनको देना;
4860  NUM 35:13  और पनाह के जो शहर तुम दोगे वह हों।
5795  DEU 32:35  उस वक़्त जब उनके पाँव फिसलें, तो इन्तक़ाम लेना और बदला देना मेरा काम होगा क्यूँकि उनकी आफ़त का दिन नज़दीक है, और जो हादिसे उन पर गुज़रने वाले हैं वह जल्द आएँगे।
6266  JOS 15:62  और नबसान और नमक का शहर और 'ऐन जदी; यह शहर हैं और इनके गाँव भी हैं।
9098  1KI 10:16  और सुलेमान बादशाह ने सोना घड़कर दो सौ ढालें बनाई, सौ मिस्क़ाल सोना एक एक ढाल में लगा।
9656  2KI 5:5  तब अराम के बादशाह ने कहा, “तू जा, और मैं इस्राईल के बादशाह को ख़त भेजूँगा।” तब वह रवाना हुआ, और दस क़िन्तार चाँदी और हज़ार मिस्क़ाल सोना और दस जोड़े कपड़े अपने साथ ले लिए।
11248  2CH 3:14  और उसने पर्द आसमानी और अर्गवानी और क़िरमिज़ी कपड़े और महीन कतान से बनाया उस पर करुबियों को कढ़वाया।
11313  2CH 6:26  और जब इस वजह से कि उन्होंने तेरा गुनाह किया हों आसमान बंद हो जाए और बारिश न हो और वह इस मक़ाम की तरफ़ चेहरा कर के दुआ करें और तेरे नाम का इक़रार करे और अपने गुनाह से बाज़ आए जब तू उनकों दुदे।
11316  2CH 6:29  तू जो दु'आऔर मुनाजात किसी एक शख़्स या तेरी सारी क़ौम इस्राईल की तरफ़ से हों जिन में से हर शख़्स अपने दुऔर रन्ज को जानकर अपने हाथ इस घर की तरफ़ फैलाए।
12043  EZR 2:11  बनी बबई, सौ तेइस;
12058  EZR 2:26  रामा और जिबा' के लोग, सौ इक्कीस,
12493  NEH 7:68  उनके घोड़े, सात सौ छत्तीस; उनके खच्चर, दो सौ पैन्तालीस; उनके ऊँट, चार सौ पैन्तीस; उनके गधे, हज़ार सात सौ बीस थे।
13979  PSA 4:9  मैं सलामती से लेट जाऊँगा और सो रहूँगा क्यूँकि ऐ ख़ुदावन्द! सिर्फ़ तू ही मुझे मुत्मईन रखता है!
14137  PSA 18:7  अपनी मुसीबत में मैंने ख़ुदावन्द को पुकारा और अपने ख़ुदा से फ़रियाद की; उसने अपनी हैकल में से मेरी आवाज़ सुनी, और मेरी फ़रियाद जो उसके सामने थी, उसके कान में पहुँची।
15601  PSA 102:14  तू उठेगा और सिय्यून पर रहम करेगाक्यूँकि उस पर तरस खाने का वक़्त है, हाँ उसका मु'अय्यन वक़्त आ गया है।
15714  PSA 105:41  उसने चट्टान को चीरा, और पानी फूट निकला और ख़ुश्क ज़मीन पर नदी की तरह बहने लगा।
15729  PSA 106:11  समन्दर ने उनके मुख़ालिफ़ों को छिपा लिया उनमें से एक भी न बचा।
15756  PSA 106:38  और मासूमों का या'नी अपने बेटे बेटियों का ख़ून बहाया, जिनको उन्होंने कनान के बुतों के लिए क़ुर्बान कर दिया और मुल्क ख़ून से नापाक हो गया।
15910  PSA 115:12  ख़ुदावन्द ने हम को याद रखा, वह बरकत देगा वह इस्राईल के घराने को बरकत देगा; वह हारून के घराने को बरकत देगा।
16647  PRO 7:2  मेरे फ़रमान को बजा ला और ज़िन्दा रह, और मेरी ता'लीम को अपनी आँख की पुतली जान
18928  ISA 62:4  तू आगे को मतरूका न कहलाएगी, और तेरे मुल्क का नाम फिर कभी ख़राब न होगा बल्कि तू प्यारी' और तेरी सरज़मीन सुहागन कहलाएगी; क्यूँकि ख़ुदावन्द तुझ से ख़ुश है, और तेरी ज़मीन ख़ाविन्द वाली होगी।
23770  MAT 17:1  दिन के बाद ईसा ने पतरस, को और याक़ूब और उसके भाई यूहन्ना को साथ लिया और उन्हें एक ऊँचे पहाड़ पर ले गया।
24162  MAT 26:39  फिर ज़रा आगे बढ़ा और मुँह के बल गिर कर यूँ दुआ की, “ऐ मेरे बाप, अगर हो सके तो ये दुका प्याला मुझ से टल जाए, तोभी न जैसा मैं चाहता हूँ; बल्कि जैसा तू चाहता है वैसा ही हो।”
24988  LUK 1:26  इलीशिबा माह से हामिला थी जब ख़ुदा ने जिब्राईल फ़रिश्ते को एक कुँवारी के पास भेजा जो नासरत में रहती थी। नासरत गलील का एक शहर है और कुँवारी का नाम मरियम था।
24998  LUK 1:36  और देख, तेरी रिश्तेदार इलीशिबा के भी बेटा होगा हालाँकि वह उम्ररसीद है। गरचे उसे बाँझ क़रार दिया गया था, लेकिन वह माह से हामिला है।
25233  LUK 6:18  और जो बदरूहों से दुपाते थे वो अच्छे किए गए।
25392  LUK 9:22  और कहा, “ज़रूर है इब्न — ए — आदम बहुत दुउठाए और बुज़ुर्ग और सरदार काहिन और आलिम उसे रद्द करें और वो क़त्ल किया जाए और तीसरे दिन जी उठे।”
25589  LUK 13:2  उसने जवाब में उनसे कहा, “इन ग़लतियों ने ऐसा दुपाया, क्या वो इसलिए तुम्हारी समझ में और सब ग़लतियों से ज़्यादा गुनहगार थे?
25745  LUK 17:25  लेकिन पहले ज़रूर है कि वो बहुत दुउठाए, और इस ज़माने के लोग उसे रद्द करें।
25948  LUK 22:15  उस ने उन से कहा, “मेरी बहुत आरज़ु थी कि दुउठाने से पहले तुम्हारे साथ मिल कर फ़सह का यह खाना खाउँ।”
26106  LUK 24:46  उस ने उन से कहा, “कलाम — ए — मुक़द्दस में यूँ लिखा है, मसीह दुउठा कर तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठेगा।
26625  JHN 11:33  जब ईसा ने मरियम और उस के लोगों को रोते देखा तो उसे दुहुआ। और उसने ताअ'ज्जुब होकर
26650  JHN 12:1  फ़सह की ईद में अभी दिन बाक़ी थे कि ईसा बैत — अनियाह पहुँचा। यह वह जगह थी जहाँ उस लाज़र का घर था जिसे ईसा ने मुर्दों में से ज़िन्दा किया था।
27083  ACT 3:18  मगर जिन बातों की ख़ुदा ने सब नबियो की ज़बानी पहले ख़बर दी थी, कि उसका मसीह दुउठाएगा; वो उसने इसी तरह पूरी कीं।
27301  ACT 9:16  और में उसे जता दूँगा कि उसे मेरे नाम के ख़ातिर किस क़दर दुउठाना पड़ेगा”
27595  ACT 17:3  और उनके मतलब खोल खोलकर दलीलें पेश करता था, कि मसीह को दुउठाना और मुर्दों में से जी उठना ज़रूर था और ईसा जिसकी मैं तुम्हें ख़बर देता हूँ मसीह है।
27914  ACT 26:23  कि “मसीह को दुख: उठाना ज़रूर है और सब से पहले वही मुर्दों में से ज़िन्दा हो कर इस उम्मत को और ग़ैर क़ौमों को भी नूर का इश्तिहार देगा।”
28201  ROM 8:17  और अगर फ़र्ज़न्द हैं तो वारिस भी हैं या'नी ख़ुदा के वारिस और मसीह के हम मीरास बशर्ते कि हम उसके साथ दुउठाएँ ताकि उसके साथ जलाल भी पाएँ।
28202  ROM 8:18  क्यूँकि मेरी समझ में इस ज़माने के दुदर्द इस लायक़ नहीं कि उस जलाल के मुक़ाबिले में हो सकें जो हम पर ज़ाहिर होने वाला है।
28225  ROM 9:2  कि मुझे बड़ा ग़म है और मेरा दिल बराबर दुखता रहता है।
28728  1CO 12:26  पस अगर एक 'उज़्व दुपाता है तो सब आ'ज़ा उस के साथ दुपाते हैं।
29086  2CO 11:29  किसी की कमज़ोरी से मैं कमज़ोर नहीं होता, किसी के ठोकर खाने से मेरा दिल नहीं दुखता?
29457  PHP 1:29  क्यूँकि मसीह की ख़ातिर तुम पर ये फ़ज़ल हुआ कि न सिर्फ़ उस पर ईमान लाओ बल्कि उसकी ख़ातिर दुभी सहो;
29903  2TI 2:9  जिसके लिए मैं बदकार की तरह दुउठाता हूँ यहाँ तक कि क़ैद हूँ मगर ख़ुदा का कलाम क़ैद नहीं।
30053  HEB 2:9  अलबत्ता उसको देखते हैं जो फ़रिश्तों से कुछ ही कम किया गया, या'नी ईसा को मौत का दुसहने की वजह से जलाल और 'इज़्ज़त का ताज उसे पहनाया गया है, ताकि ख़ुदा के फ़ज़ल से वो हर एक आदमी के लिए मौत का मज़ा चखे।
30062  HEB 2:18  क्यूँकि जिस सूरत में उसने ख़ुद की आज़माइश की हालत में दुउठाया, तो वो उनकी भी मदद कर सकता है जिनकी आज़माइश होती है।
30105  HEB 5:8  वह ख़ुदा का फ़र्ज़न्द तो था, तो भी उस ने दुउठाने से फ़रमाँबरदारी सीखी।
30198  HEB 9:26  अगर ऐसा होता तो उसे दुनिया की पैदाइश से ले कर आज तक बहुत बार दुसहना पड़ता। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि अब वह ज़मानो के ख़ातिमें पर एक ही बार सदा के लिए ज़ाहिर हुआ ताकि अपने आप को क़ुर्बान करने से गुनाह को दूर करे।
30232  HEB 10:32  ईमान के पहले दिन याद करें जब ख़ुदा ने आप को रौशन कर दिया था। उस वक़्त के सख़्त मुक़ाबिले में आप को कई तरह का दुसहना पड़ा, लेकिन आप साबितक़दम रहे।
30234  HEB 10:34  जिन्हें जेल में डाला गया आप उन के दुमें शरीक हुए और जब आप का माल — ओ — ज़ेवर लूटा गया तो आप ने यह बात ख़ुशी से बर्दाश्त की। क्यूँकि आप जानते थे कि वह माल हम से नहीं छीन लिया गया जो पहले की तरह कहीं बेहतर है और हर सूरत में क़ाईम रहेगा।
30486  1PE 2:20  इसलिए कि अगर तुम ने गुनाह करके मुक्के खाए और सब्र किया, तो कौन सा फ़ख़्र है? हाँ, अगर नेकी करके दुपाते और सब्र करते हो, तो ये ख़ुदा के नज़दीक पसन्दीदा है।
30487  1PE 2:21  और तुम इसी के लिए बुलाए गए हो, क्यूँकि मसीह भी तुम्हारे वास्ते दुउठाकर तुम्हें एक नमूना दे गया है ताकि उसके नक़्श — ए — क़दम पर चलो।
30489  1PE 2:23  न वो गालियाँ खाकर गाली देता था और न दुपाकर किसी को धमकाता था; बल्कि अपने आप को सच्चे इन्साफ़ करने वाले ख़ुदा के सुपुर्द करता था।
30505  1PE 3:14  और अगर रास्तबाज़ी की ख़ातिर दुसहो भी तो तुम मुबारिक़ हो, न उनके डराने से डरो और न घबराओ;
30508  1PE 3:17  क्यूँकि अगर ख़ुदा की यही मर्ज़ी हो कि तुम नेकी करने की वजह से दुउठाओ, तो ये बदी करने की वजह से दुउठाने से बेहतर है।
30509  1PE 3:18  इसलिए कि मसीह ने भी या'नी रास्तबाज़ ने नारास्तों के लिए, गुनाहों के बा'इस एक बार दुउठाया ताकि हम को ख़ुदा के पास पहुँचाए; वो जिस्म के ऐ'तबार से मारा गया, लेकिन रूह के ऐ'तबार से तो ज़िन्दा किया गया।
30514  1PE 4:1  पस जबकि मसीह ने जिस्म के ऐ'तिबार से दुउठाया, तो तुम भी ऐसे ही मिज़ाज इख़्तियार करके हथियारबन्द बनो; क्यूँकि जिसने जिस्म के ऐ'तबार से दुउठाया उसने गुनाह से छुटकारा पाया।
30528  1PE 4:15  तुम में से कोई शख़्स ख़ूनी या चोर या बदकार या औरों के काम में दख़ल अन्दाज़ होकर दुन पाए।
30532  1PE 4:19  पस जो ख़ुदा की मर्ज़ी के मुवाफ़िक़ दुपाते हैं, वो नेकी करके अपनी जानों को वफ़ादार ख़ालिक़ के सुपुर्द करें।
30541  1PE 5:9  तुम ईमान में मज़बूत होकर और ये जानकर उसका मुक़ाबिला करो कि तुम्हारे भाई जो दुनिया में हैं ऐसे ही दुउठा रहे हैं
30542  1PE 5:10  अब ख़ुदा जो हर तरह के फ़ज़ल का चश्मा है, जिसने तुम को मसीह ईसा में अपने अबदी जलाल के लिए बुलाया, तुम्हारे थोड़ी मुद्दत तक दुउठाने के बाद आप ही तुम्हें कामिल और क़ाईम और मज़बूत करेगा।
30795  REV 2:10  जो दुतुझे सहने होंगे उनसे ख़ौफ़ न कर, देखो शैतान तुम में से कुछ को क़ैद में डालने को है ताकि तुम्हारी आज़माइश पूरी हो और दस दिन तक मुसीबत उठाओगे जान देने तक वफ़ादार रहो तो में तुझे ज़िन्दगी का ताज दूँगा।