Wildebeest analysis examples for:   urd-urd   घ    February 11, 2023 at 19:52    Script wb_pprint_html.py   by Ulf Hermjakob

11  GEN 1:11  और ख़ुदा ने कहा कि ज़मीन ास और बीजदार बूटियों को, और फलदार दरख़्तों को जो अपनी — अपनी क़िस्म के मुताबिक़ फलें और जो ज़मीन पर अपने आप ही में बीज रख्खें उगाए और ऐसा ही हुआ।
12  GEN 1:12  तब ज़मीन ने ास, और बूटियों को, जो अपनी — अपनी क़िस्म के मुताबिक़ बीज रख्खें और फलदार दरख़्तों को जिनके बीज उन की क़िस्म के मुताबिक़ उनमें हैं उगाया; और ख़ुदा ने देखा कि अच्छा है।
42  GEN 2:11  पहली का नाम फ़ैसून है जो हवीला की सारी ज़मीन को जहाँ सोना होता है ेरे हुए है।
44  GEN 2:13  और दूसरी नदी का नाम जैहून है, जो कूश की सारी ज़मीन को ेरे हुए है।
80  GEN 3:24  चुनाँचे उसने आदम को निकाल दिया और बाग — ए — 'अदन के मशरिक़ की तरफ़ करूबियों को और चारों तरफ़ ूमने वाली शो'लाज़न तलवार को रख्खा, कि वह ज़िन्दगी के दरख़्त की राह की हिफ़ाज़त करें।
187  GEN 8:3  और पानी ज़मीन पर से टते टते एक सौ पचास दिन के बाद कम हुआ।
189  GEN 8:5  और पानी दसवें महीने तक बराबर टता रहा, और दसवें महीने की पहली तारीख़ को पहाड़ों की चोटियाँ नज़र आई।
192  GEN 8:8  फिर उसने एक कबूतरी अपने पास से उड़ा दी, ताकि देखे, कि ज़मीन पर पानी टा या नहीं।
300  GEN 12:1  ख़ुदावन्द ने इब्रहाम से कहा, कि तू अपने वतन और अपने नातेदारों के बीच से और अपने बाप के से निकल कर उस मुल्क में जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा।
314  GEN 12:15  और फ़िर'औन के हाकिमों ने उसे देख कर फ़िर'औन के सामने में उसकी ता'रीफ़ की, और वह 'औरत फ़िर'औन के में पहुँचाई गई।
336  GEN 13:17  उठ, और इस मुल्क की लम्बाई और चौड़ाई में ूम, क्यूँकि मैं इसे तुझ को दूँगा।
363  GEN 15:2  इब्रहाम ने कहा, “ऐ ख़ुदावन्द ख़ुदा, तू मुझे क्या देगा? क्यूँकि मैं तो बेऔलाद जाता हूँ, और मेरे का मुख़्तार दमिश्क़ी इली'एलियाज़र है।”
384  GEN 16:2  और सारय ने इब्रहाम से कहा कि देख, ख़ुदावन्द ने मुझे तो औलाद से महरूम रख्खा है, इसलिए तू मेरी लौंडी के पास जा शायद उससे मेरा आबाद हो। और इब्रहाम ने सारय की बात मानी।
410  GEN 17:12  तुम्हारे यहाँ नसल — दर — नसल हर लड़के का ख़तना, जब वह आठ रोज़ का हो, किया जाए; चाहे वह में पैदा हो चाहे उसे किसी परदेसी से ख़रीदा हो जो तेरी नसल से नहीं।
421  GEN 17:23  तब अब्रहाम ने अपने बेटे इस्मा'ईल की और सब ख़ानाज़ादों और अपने सब ग़ुलामों को या'नी अपने के सब आदमियों को लिया और उसी दिन ख़ुदा के हुक्म के मुताबिक़ उन का ख़तना किया।
425  GEN 17:27  और उसके के सब आदमियों का ख़तना, ख़ानाज़ादों और उनका भी जो परदेसियों से ख़रीदे गए थे, उसके साथ हुआ।
444  GEN 18:19  क्यूँकि मैं जानता हूँ कि वह अपने बेटों और राने को जो उसके पीछे रह जाएँगे, वसीयत करेगा कि वह ख़ुदावन्द की राह में क़ाईम रह कर 'अद्ल और इन्साफ़ करें; ताकि जो कुछ ख़ुदावन्द ने अब्रहाम के हक़ में फ़रमाया है उसे पूरा करे।
460  GEN 19:2  और कहा, “ऐ मेरे ख़ुदावन्द, अपने ख़ादिम के तशरीफ़ ले चलिए और रात भर आराम कीजिए और अपने पाँव धोइये और सुबह उठ कर अपनी राह लीजिए।” और उन्होंने कहा, “नहीं, हम चौक ही में रात काट लेंगे।”
461  GEN 19:3  लेकिन जब वह बहुत बजिद्द हुआ तो वह उसके साथ चल कर उसके में आए; और उसने उनके लिए खाना तैयार की और बेख़मीरी रोटी पकाई; और उन्होंने खाया।
462  GEN 19:4  और इससे पहले कि वह आराम करने के लिए लेटें सदूम शहर के आदमियों ने, जवान से लेकर बूढ़े तक सब लोगों ने, हर तरफ़ से उस को ेर लिया।
468  GEN 19:10  लेकिन उन आदमियों ने अपना हाथ बढ़ा कर लूत को अपने पास में खींच लिया और दरवाज़ा बन्द कर दिया।
469  GEN 19:11  और उन आदमियों को जो के दरवाज़े पर थे क्या छोटे क्या बड़े, अंधा कर दिया; तब वह दरवाज़ा ढूँडते — ढूँडते थक गए।
509  GEN 20:13  और जब ख़ुदा ने मेरे बाप के से मुझे आवारा किया तो मैंने इससे कहा कि मुझ पर यह तेरी मेहरबानी होगी कि जहाँ कहीं हम जाएँ तू मेरे हक़ में यही कहना कि यह मेरा भाई है।
594  GEN 24:2  और अब्रहाम ने अपने के ख़ास नौकर से, जो उसकी सब चीज़ों का मुख़्तार था कहा, तू अपना हाथ ज़रा मेरी रान के नीचे रख कि।
599  GEN 24:7  ख़ुदावन्द, आसमान का ख़ुदा, जो मुझे मेरे बाप के और मेरी पैदाइशी जगह से निकाल लाया, और जिसने मुझ से बातें कीं और क़सम खाकर मुझ से कहा, कि मैं तेरी नसल को यह मुल्क दूँगा; वही तेरे आगे — आगे अपना फ़िरिश्ता भेजेगा कि तू वहाँ से मेरे बेटे के लिए बीवी लाए।
606  GEN 24:14  इसलिए ऐ ख़ुदावन्द ऐसा हो कि जिस लड़की से मैं कहूँ, कि तू ज़रा अपना ड़ा झुका दे तो मैं पानी पी लूँ और वह कहे, कि ले पी, और मैं तेरे ऊँटों को भी पिला दूँगी'; तो वह वही हो जिसे तूने अपने बन्दे इस्हाक़ के लिए ठहराया है; और इसी से मैं समझ लूँगा कि तूने मेरे आक़ा पर करम किया है।”
607  GEN 24:15  वह यह कह ही रहा था कि रिब्क़ा, जो अब्रहाम के भाई नहूर की बीवी मिल्काह के बेटे बैतूएल से पैदा हुई थी, अपना ड़ा कंधे पर लिए हुए निकली।
608  GEN 24:16  वह लड़की निहायत ख़ूबसूरत और कुंवारी, और मर्द से नवाक़िफ़ थी। वह नीचे पानी के चश्मा के पास गई और अपना ड़ा भर कर ऊपर आई।
609  GEN 24:17  तब वह नौकर उससे मिलने को दौड़ा और कहा कि ज़रा अपने ड़े से थोड़ा सा पानी मुझे पिला दे।
610  GEN 24:18  उसने कहा, पीजिए साहब; “और फ़ौरन ड़े को हाथ पर उतार उसे पानी पिलाया।
612  GEN 24:20  और फ़ौरन अपने ड़े को हौज़ में ख़ाली करके फिर बावली की तरफ़ पानी भरने दौड़ी गई, और उसके सब ऊँटों के लिए भरा।
615  GEN 24:23  और कहा कि ज़रा मुझे बता कि तू किसकी बेटी है? और क्या तेरे बाप के में हमारे टिकने की जगह है?
619  GEN 24:27  और कहा, “ख़ुदावन्द मेरे आक़ा अब्रहाम का ख़ुदा मुबारक हो, जिसने मेरे आक़ा को अपने करम और सच्चाई से महरूम नहीं रख्खा और मुझे तो ख़ुदावन्द ठीक राह पर चलाकर मेरे आक़ा के भाइयों के लाया।”
620  GEN 24:28  तब उस लड़की ने दौड़ कर अपनी माँ के में यह सब हाल कह सुनाया।
623  GEN 24:31  तब उससे कहा, “ऐ, तू जो ख़ुदावन्द की तरफ़ से मुबारक है। अन्दर चल, बाहर क्यूँ खड़ा है? मैंने को और ऊँटों के लिए भी जगह को तैयार कर लिया है।”
624  GEN 24:32  तब वह आदमी में आया, और उसने उसके ऊँटों को खोला और ऊँटों के लिए भूसा और चारा, और उसके और उसके साथ के आदमियों के पॉव धोने को पानी दिया।
630  GEN 24:38  बल्कि तू मेरे बाप के और मेरे रिश्तेदारों में जाना और मेरे बेटे के लिए बीवी लाना।
635  GEN 24:43  तो देख, मैं पानी के चश्मा के पास खड़ा होता हूँ, और ऐसा हो कि जो लड़की पानी भरने निकले और मैं उससे कहूँ, 'ज़रा अपने ड़े से थोड़ा पानी मुझे पिला दे,
637  GEN 24:45  मैं दिल में यह कह ही रहा था कि रिब्क़ा अपना ड़ा कन्धे पर लिए हुए बाहर निकली, और नीचे चश्मा के पास गई, और पानी भरा। तब मैंने उससे कहा, 'ज़रा मुझे पानी पिला दे।
638  GEN 24:46  उसने फ़ौरन अपना ड़ा कन्धे पर से उतारा और कहा, 'ले पी और मैं तेरे ऊँटों को भी पिला दूँगी। तब मैंने पिया और उसने मेरे ऊँटों को भी पिलाया।
743  GEN 27:15  और रिब्क़ा ने अपने बड़े बेटे 'ऐसौ के नफ़ीस लिबास, जो उसके पास में थे लेकर उनकी अपने छोटे बेटे या'क़ूब को पहनाया।
767  GEN 27:39  तब उसके बाप इस्हाक़ ने उससे कहा, “देख ज़रख्खेज़ ज़मीन में तेरा हो, और ऊपर से आसमान की शबनम उस पर पड़े।
776  GEN 28:2  तू उठ कर फ़द्दान अराम को अपने नाना बैतूएल के जा, और वहाँ से अपने मामूं लाबन की बेटियों में से एक को ब्याह ला।
791  GEN 28:17  और उसने डर कर कहा, “यह कैसी ख़ौफ़नाक जगह है! तो यह ख़ुदा के और आसमान के आसताने के अलावा और कुछ न होगा।”
795  GEN 28:21  और मैं अपने बाप के सलामत लौट आऊँ; तो ख़ुदावन्द मेरा ख़ुदा होगा।
796  GEN 28:22  और यह पत्थर जो मैंने सुतून सा खड़ा किया है, ख़ुदा का होगा; और जो कुछ तू मुझे दे उसका दसवाँ हिस्सा ज़रूर ही तुझे दिया करूँगा।
809  GEN 29:13  लाबन अपने भांजे की ख़बर पाते ही उससे मिलने को दौड़ा, और उसको गले लगाया और चूमा और उसे अपने लाया; तब उसने लाबन को अपना सारा हाल बताया।
845  GEN 30:14  और रूबिन गेहूँ काटने के मौसम में से निकला और उसे खेत में मदुम गियाह मिल गए, और वह अपनी माँ लियाह के पास ले आया। तब राख़िल ने लियाह से कहा किअपने बेटे के मदुम गियाह में से मुझे भी कुछ दे दे।
856  GEN 30:25  और जब राख़िल से यूसुफ़ पैदा हुआ तो या'क़ूब ने लाबन से कहा, “मुझे रुख़्सत कर कि मैं अपने और अपने वतन को जाऊँ।
861  GEN 30:30  क्यूँकि मेरे आने से पहले यह थोड़े थे और अब बढ़ कर बहुत से हो गए हैं, और ख़ुदावन्द ने जहाँ जहाँ मेरे क़दम पड़े तुझे बरकत बख़्शी। अब मैं अपने का बन्दोबस्त कब करूँ?
888  GEN 31:14  तब राख़िल और लियाह ने उसे जवाब दिया, “क्या, अब भी हमारे बाप के में कुछ हमारा बख़रा या मीरास है?
904  GEN 31:30  खै़र! अब तू चला आया तो चला आया क्यूँकि तू अपने बाप के का बहुत ख़्वाहिश मन्द है, लेकिन मेरे देवताओं को क्यूँ चुरा लाया?
911  GEN 31:37  तूने जो मेरा सारा सामान टटोल — टटोल कर देख लिया तो तुझे तेरे के सामान में से क्या चीज़ मिली? अगर कुछ है तो उसे मेरे और अपने इन भाइयो के आगे रख, कि वह हम दोनों के बीच इन्साफ़ करें।
915  GEN 31:41  मैं बीस साल तक तेरे में रहा, चौदह साल तक तो मैंने तेरी दोनों बेटियों की ख़ातिर और छ: साल तक तेरी भेड़ बकरियों की ख़ातिर तेरी ख़िदमत की, और तूने दस बार मेरी मज़दूरी बदल डाली।
951  GEN 32:23  और वह उसी रात उठा और अपनी दोनों बीवियों दोनों लौंडियों और ग्यारह बेटों को लेकर उनको यबूक के ाट से पार उतारा।
978  GEN 33:17  और या'क़ूब सफ़र करता हुआ सुक्कात में आया, और अपने लिए एक बनाया और अपने चौपायों के लिए झोंपड़े खड़े किए। इसी वजह से इस जगह का नाम सुक्कात पड़ गया।
1000  GEN 34:19  और उस जवान ने इस काम में ताख़ीर न की क्यूँकि उसे या'क़ूब की बेटी की चाहत थी, और वह अपने बाप के सारे राने में सबसे ख़ास था।
1007  GEN 34:26  और हमोर और उसके बेटे सिकम को भी तलवार से क़त्ल कर डाला और सिकम के से दीना को निकाल ले गए।
1010  GEN 34:29  और उनकी सब दौलत लूटी और उनके बच्चों और बीवियों को क़ब्ज़े में कर लिया, और जो कुछ में था सब लूट — सूट कर ले गए।
1011  GEN 34:30  तब या'क़ूब ने शमौन और लावी से कहा, कि तुम ने मुझे कुढ़ाया क्यूँकि तुम ने मुझे इस मुल्क के बाशिन्दों, या'नी कना'नियों और फ़रिज़्ज़ियों में नफ़रतअंगेज बना दिया, क्यूँकि मेरे साथ तो थोड़े ही आदमी हैं; अब वह मिल कर मेरे मुक़ाबिले को आएँगे और मुझे क़त्ल कर देंगे, और मैं अपने राने समेत बर्बाद हो जाऊँगा।
1014  GEN 35:2  तब या'क़ूब ने अपने राने और अपने सब साथियों से कहा “ग़ैर मा'बूदों को जो तुम्हारे बीच हैं दूर करो, और पाकी हासिल करके अपने कपड़े बदल डालो।
1047  GEN 36:6  और 'ऐसौ अपनी बीवियों और बेटे बेटियों और अपने के सब नौकर चाकरों और अपने चौपायों और तमाम जानवरों और अपने सब माल अस्बाब को, जो उसने मुल्कए — कना'न में जमा' किया था, लेकर अपने भाई या'क़ूब के पास से एक दूसरे मुल्क को चला गया।
1084  GEN 36:43  रईस मज्दाएल, रईस इराम; अदोम का रईस यही है, जिनके नाम उनके मक़्बूज़ा मुल्क में उनके के मुताबिक़ दिए गए हैं। यह हाल अदोमियों के बाप 'ऐसौ का है।
1091  GEN 37:7  हम खेत में पूले बांधते थे और क्या देखता हूँ कि मेरा पूला उठा और सीधा खड़ा हो गया, और तुम्हारे पूलों ने मेरे पूले को चारों तरफ़ से ेर लिया और उसे सिज्दा किया।”
1131  GEN 38:11  तब यहूदाह ने अपनी बहू तमर से कहा कि मेरे बेटे सीला के बालिग़ होने तक तू अपने बाप के बेवा बैठी रह। क्यूँकि उसने सोचा कि कहीं यह भी अपने भाइयों की तरह हलाक न हो जाए। तब तमर अपने बाप के में जाकर रहने लगी।
1152  GEN 39:2  और ख़ुदावन्द यूसुफ़ के साथ था और वह इक़बालमन्द हुआ, और अपने मिस्री आक़ा के में रहता था।
1154  GEN 39:4  चुनाँचे यूसुफ़ उसकी नज़र में मक़्बूल ठहरा और वही उसकी ख़िदमत करता था; और उसने उसे अपने का मुख़्तार बना कर अपना सब कुछ उसे सौंप दिया।
1155  GEN 39:5  और जब उसने उसे का और सारे माल का मुख़्तार बनाया, तो ख़ुदावन्द ने उस मिस्री के में यूसुफ़ की ख़ातिर बरकत बख़्शी; और उसकी सब चीज़ों पर जो में और खेत में थीं, ख़ुदावन्द की बरकत होने लगी।
1158  GEN 39:8  लेकिन उसने इन्कार किया; और अपने आक़ा की बीवी से कहा कि देख, मेरे आक़ा को ख़बर भी नहीं कि इस में मेरे पास क्या — क्या है, और उसने अपना सब कुछ मेरे हाथ में छोड़ दिया है।
1159  GEN 39:9  इस में मुझ से बड़ा कोई नहीं; और उसने तेरे अलावा कोई चीज़ मुझ से बाज़ नहीं रख्खी, क्यूँकि तू उसकी बीवी है। इसलिए भला मैं क्यूँ ऐसी बड़ी बुराई करूँ और ख़ुदा का गुनहगार बनूँ?
1161  GEN 39:11  और एक दिन ऐसा हुआ कि वह अपना काम करने के लिए में गया, और के आदमियों में से कोई भी अन्दर न था।
1164  GEN 39:14  तो उसने अपने के आदमियों को बुला कर उनसे कहा, “देखो, वह एक 'इब्री को हम से मज़ाक करने के लिए हमारे पास ले आया है। यह मुझ से हम बिस्तर होने को अन्दर ुस आया, और मैं बुलन्द आवाज़ से चिल्लाने लगी।
1166  GEN 39:16  और वह उसका लिबास उसके आक़ा के लौटने तक अपने पास रख्खे रही।
1167  GEN 39:17  तब उसने यह बातें उससे कहीं, “यह इब्री गुलाम, जो तू लाया है मेरे पास अन्दर ुस आया कि मुझ से मज़ाक़ करे।
1176  GEN 40:3  और उसने इनको जिलौदारों के सरदार के में उसी जगह जहाँ यूसुफ़ हिरासत में था, क़ैद खाने में नज़रबन्द करा दिया।
1180  GEN 40:7  और उसने फ़िर'औन के हाकिमों से जो उसके साथ उसके आक़ा के में नज़रबन्द थे, पूछा कि आज तुम क्यूँ ऐसे उदास नज़र आते हो?
1187  GEN 40:14  लेकिन जब तू ख़ुशहाल हो जाए तो मुझे याद करना और ज़रा मुझ से मेहरबानी से पेश आना, और फ़िर'औन से मेरा ज़िक्र करना और मुझे इस से छुटकारा दिलवाना।
1204  GEN 41:8  और सुबह को यूँ हुआ कि उसका जी बराया तब उसने मिस्र के सब जादूगरों और सब अक्लमन्दों को बुलवा भेजा, और अपना ख़्वाब उनको बताया। लेकिन उनमें से कोई फ़िर'औन के आगे उनकी ता'बीर न कर सका।
1206  GEN 41:10  जब फ़िर'औन अपने ख़ादिमों से नाराज़ था और उसने मुझे और सरदार नानपज़ को जिलौदारों के सरदार के में नज़रबन्द करवा दिया।
1236  GEN 41:40  इसलिए तू मेरे का मुख़्तार होगा और मेरी सारी रि'आया तेरे हुक्म पर चलेगी, सिर्फ़ तख़्त का मालिक होने की वजह से मैं बुज़ुर्गतर हूँगा।
1239  GEN 41:43  और उसने उसे अपने दूसरे रथ में सवार करा कर उसके आगे — आगे यह 'ऐलान करवा दिया, कि ुटने टेको और उसने उसे सारे मुल्क — ए — मिस्र का हाकिम बना दिया।
1247  GEN 41:51  और यूसुफ़ ने पहलौठे का नाम मनस्सी यह कह कर रख्खा, कि 'ख़ुदा ने मेरी और मेरे बाप के की सब मुसीबत मुझ से भुला दी।
1272  GEN 42:19  अगर तुम सच्चे हो तो अपने भाइयों में से एक को क़ैद खाने में बन्द रहने दो, और तुम अपने रवालों के खाने के लिए अनाज ले जाओ।
1281  GEN 42:28  तब उसने अपने भाइयों से कहा कि मेरी नक़दी वापस कर दी गई है, वह मेरे बोरे में है, देख लो!' फिर तो वह बरा गए और हक्का — बक्का होकर एक दूसरे को देखने और कहने लगे, ख़ुदा ने हम से यह क्या किया?
1286  GEN 42:33  तब उस शख़्स ने जो मुल्क का मालिक है हम से कहा, 'मैं इसी से जान लूँगा कि तुम सच्चे हो कि अपने भाइयों में से किसी को मेरे पास छोड़ दो और अपने रवालों के खाने के लिए अनाज लेकर चले जाओ।
1307  GEN 43:16  जब यूसुफ़ ने बिनयमीन को उनके साथ देखा तो उसने अपने के मुन्तज़िम से कहा, “इन आदमियों को में ले जा, और कोई जानवर ज़बह करके खाना तैयार करवा; क्यूँकि यह आदमी दोपहर को मेरे साथ खाना खाएँगे।”
1308  GEN 43:17  उस शख़्स ने जैसा यूसुफ़ ने फ़रमाया था किया, और इन आदमियों को यूसुफ़ के में ले गया।
1309  GEN 43:18  जब इनको यूसुफ़ के में पहुँचा दिया तो डर के मारे कहने लगे, “वह नक़दी जो पहली दफ़ा' हमारे बोरों में रख कर वापस कर दी गई थी, उसी की वजह से हम को अन्दर करवा दिया है; ताकि उसे हमारे ख़िलाफ़ बहाना मिल जाए और वह हम पर हमला करके हम को ग़ुलाम बना ले और हमारे गधों को छीन ले।”
1310  GEN 43:19  और वह यूसुफ़ के के मुन्तज़िम के पास गए और दरवाज़े पर खड़े होकर उससे कहने लगे,
1315  GEN 43:24  और उस शख़्स ने उनको यूसुफ़ के में लाकर पानी दिया, और उन्होंने अपने पाँव धोए; और उनके गधों को चारा दिया।
1317  GEN 43:26  जब यूसुफ़ आया, तो वह उस नज़राने को जो उनके पास था उसके सामने ले गए, और ज़मीन पर झुक कर उसके सामने आदाब बजा लाए।
1326  GEN 44:1  फिर उसने अपने के मुन्ताज़िम को यह हुक्म किया कि इन आदमियों के बोरों में जितना अनाज वह लेजा सकें भर दे, और हर शख़्स की नक़दी उसी के बोरे के मुँह में रख दे;
1329  GEN 44:4  वह शहर से निकल कर अभी दूर भी नहीं गए थे कि यूसुफ़ ने अपने के मुन्तज़िम से कहा, जा! उन लोगों का पीछा कर; और जब तू उनको पा ले तो उनसे कहना, 'नेकी के बदले तुम ने बदी क्यूँ की?
1333  GEN 44:8  भला, जो नक़दी हम को अपने बोरों के मुँह में मिली, उसे तो हम मुल्क — ए — कना'न से तेरे पास वापस ले आए; फिर तेरे आक़ा के से चाँदी या सोना क्यूँ कर चुरा सकते हैं?
1339  GEN 44:14  और यहूदाह और उसके भाई यूसुफ़ के आए, वह अब तक वहीं था; तब वह उसके आगे ज़मीन पर गिरे।
1362  GEN 45:3  और यूसुफ़ ने अपने भाइयों से कहा, “मैं यूसुफ़ हूँ! क्या मेरा बाप अब तक ज़िन्दा है?” और उसके भाई उसे कुछ जवाब न दे सके, क्यूँकि वह उसके सामने बरा गए।
1367  GEN 45:8  फिर तुम ने नहीं बल्कि ख़ुदा ने मुझे यहाँ भेजा, और उसने मुझे गोया फ़िर'औन का बाप और उसके सारे का ख़ुदावन्द और सारे मुल्क — ए — मिस्र का हाकिम बनाया।