Wildebeest analysis examples for:   urd-urd   ढ    February 11, 2023 at 19:52    Script wb_pprint_html.py   by Ulf Hermjakob

22  GEN 1:22  और ख़ुदा ने उनको यह कह कर बरकत दी कि फलो औऱो और इन समुन्दरों के पानी को भर दो, और परिन्दे ज़मीन पर बहुतजाएँ।
28  GEN 1:28  और ख़ुदा ने उनको बरकत दी और कहा कि फलो औऱो और ज़मीन को भर दो और हुकूमत करो और समुन्दर की मछलियों और हवा के परिन्दों और कुल जानवरों पर जो ज़मीन पर चलते हैं इख़ितयार रख्खो।
72  GEN 3:16  फिर उसने 'औरत से कहा कि मैं तेरे दर्द — ए — हम्ल को बहुत़ाऊँगा तू दर्द के साथ बच्चे जनेगी और तेरी रग़बत अपने शौहर की तरफ़ होगी और वह तुझ पर हुकूमत करेगा।
78  GEN 3:22  और ख़ुदावन्द ख़ुदा ने कहा, देखो इंसान भले और बुरे की पहचान में हम में से एक की तरह हो गया: अब कहीं ऐसा न हो कि वह अपना हाथ़ाए और ज़िन्दगी के दरख़्त से भी कुछ लेकर खाए और हमेशा ज़िन्दा रहे।
139  GEN 6:1  जब रु — ए — ज़मीन पर आदमी बहुत़ने लगे और उनके बेटियाँ पैदा हुई।
143  GEN 6:5  और ख़ुदावन्द ने देखा कि ज़मीन पर इंसान की बदी बहुतगई, और उसके दिल के तसव्वुर और ख़याल हमेशा बुरे ही होते हैं।
177  GEN 7:17  और चालीस दिन तक ज़मीन पर तूफ़ान रहा, और पानी़ा और उसने कश्ती को ऊपर उठा दिया; तब कश्ती ज़मीन पर से उठ गई।
178  GEN 7:18  और पानी ज़मीन पऱता ही गया और बहुत़ा और कश्ती पानी के ऊपर तैरती रही।
179  GEN 7:19  और पानी ज़मीन पर बहुत ही ज़्यादा़ा और सब ऊँचे पहाड़ जो दुनिया में हैं छिप गए।
180  GEN 7:20  पानी उनसे पंद्रह हाथ और ऊपऱा और पहाड़ डूब गए।
184  GEN 7:24  और पानी ज़मीन पर एक सौ पचास दिन तक़ता रहा।
193  GEN 8:9  लेकिन कबूतरी ने पंजा टेकने की जगह न पाई और उसके पास कश्ती को लौट आई, क्यूँकि तमाम रू — ए — ज़मीन पर पानी था। तब उसने हाथ़ाकर उसे ले लिया और अपने पास कश्ती में रख्खा।
201  GEN 8:17  और उन जानदारों को भी बाहर निकाल ला जो तेरे साथ हैं: क्या परिन्दे, क्या चौपाये, क्या ज़मीन के रेंगनेवाले जानदार; ताकि वह ज़मीन पर कसरत से बच्चे दें और फल दायक हों और ज़मीन परजाएँ।
207  GEN 9:1  और ख़ुदा ने नूह और उसके बेटों को बरकत दी और उनको कहा कि फ़ायदेमन्द हो औऱो और ज़मीन को भर दो।
213  GEN 9:7  और तुम फल दायक हो औऱो और ज़मीन पर खू़ब अपनी नसल़ाओ, और बहुत ज़्यादा हो जाओ।
229  GEN 9:23  तब सिम और याफ़त ने एक कपड़ा लिया और उसे अपने कन्धों पर धरा, और पीछे को उल्टे चल कर गए और अपने बाप की नंगे पन को ाँका, इसलिए उनके मुँह उल्टी तरफ़ थे और उन्होंने अपने बाप की नंगे पन को न देखा।
234  GEN 9:28  और तूफ़ान के बाद नूह सा़े तीन सौ साल और ज़िन्दा रहा।
235  GEN 9:29  और नूह की कुल उम्र सा़े नौ सौ साल की हुई। तब उसने वफ़ात पाई।
308  GEN 12:9  और इब्रहाम सफ़र करता करता दख्खिन की तरफ़गया।
347  GEN 14:10  और सिद्दीम की वादी में जा — बजा नफ़्त के़े थे; और सदूम और 'अमूरा के बादशाह भागते — भागते वहाँ गिरे, और जो बचे पहाड़ पर भाग गए।
362  GEN 15:1  इन बातों के बाद ख़ुदावन्द का कलाम ख़्वाब में इब्रहाम पर नाज़िल हुआ और उसने फ़रमाया, “ऐ अब्राम, तू मत डर; मैं तेरी ाल और तेरा बहुत बड़ा अज्र हूँ।”
370  GEN 15:9  उसने उस से कहा कि मेरे लिए तीन साल की एक बछिया, और तीन साल की एक बकरी, और तीन साल का एक मेंा, और एक कुमरी, और एक कबूतर का बच्चा ले।
376  GEN 15:15  और तू सही सलामत अपने बाप — दादा से जा मिलेगा और बहुत ही बुापे में दफ़न होगा।
392  GEN 16:10  और ख़ुदावन्द के फ़रिश्ता ने उससे कहा, कि मै तेरी औलाद को बहुत़ाऊँगा यहाँ तक कि कसरत की वजह से उसका शुमार न हो सकेगा।
400  GEN 17:2  और मैं अपने और तेरे बीच 'अहद बाँधूंगा और तुझे बहुत ज़्यादा़ाऊँगा।
415  GEN 17:17  तब अब्रहाम सिज्दे में हुआ और हँस कर दिल में कहने लगा कि क्या सौ साल के बू़े से कोई बच्चा होगा, और क्या सारा के जो नव्वे साल की है औलाद होगी?
418  GEN 17:20  और इस्मा'ईल के हक़ में भी मैंने तेरी दुआ सुनी; देख मैं उसे बरकत दूँगा और उसे कामयाब करूँगा और उसे बहुत़ाऊँगा; और उससे बारह सरदार पैदा होंगे और मैं उसे बड़ी क़ौम बनाऊँगा।
430  GEN 18:5  मैं कुछ रोटी लाता हूँ, आप ताज़ा — दम हो जाएँ; तब आगे़ें क्यूँकि आप इसी लिए अपने ख़ादिम के यहाँ आए हैं उन्होंने कहा, जैसा तूने कहा है, वैसा ही कर।
437  GEN 18:12  तब सारा ने अपने दिल में हँस कर कहा, ख़ुदावन्द “क्या इस क़दर उम्र — दराज़ होने पर भी मेरे लिए खु़शी हो सकती है, जबकि मेरा शौहर भी बू़ा है?”
438  GEN 18:13  फिर ख़ुदावन्द ने अब्रहाम से कहा कि सारा क्यूँ यह कह कर हँसी की क्या मेरे जो ऐसी बु़िया हो गई हूँ वाक़ई बेटा होगा?
445  GEN 18:20  फिर ख़ुदावन्द ने फ़रमाया, “चूँकि सदूम और 'अमूरा का गुनाहगया और उनका जुर्म निहायत संगीन हो गया है।
462  GEN 19:4  और इससे पहले कि वह आराम करने के लिए लेटें सदूम शहर के आदमियों ने, जवान से लेकर बू़े तक सब लोगों ने, हर तरफ़ से उस घर को घेर लिया।
468  GEN 19:10  लेकिन उन आदमियों ने अपना हाथ़ा कर लूत को अपने पास घर में खींच लिया और दरवाज़ा बन्द कर दिया।
469  GEN 19:11  और उन आदमियों को जो घर के दरवाज़े पर थे क्या छोटे क्या बड़े, अंधा कर दिया; तब वह दरवाज़ा ूँडते ूँडते थक गए।
489  GEN 19:31  तब पहलौठी ने छोटी से कहा, कि हमारा बाप बू़ा है और ज़मीन पर कोई आदमी नहीं जो दुनिया के दस्तूर के मुताबिक़ हमारे पास आए।
516  GEN 21:2  तब सारा हामिला हुई और अब्रहाम के लिए उसके बु़ापे में उसी मुक़र्रर वक़्त पर जिसका ज़िक्र ख़ुदा ने उससे किया था, उसके बेटा हुआ।
521  GEN 21:7  और यह भी कहा कि भला कोई अब्रहाम से कह सकता था कि सारा लड़कों को दूध पिलाएगी? क्यूँकि उससे उसके बु़ापे में मेरे एक बेटा हुआ।
522  GEN 21:8  और वह लड़का़ा और उसका दूध छुड़ाया गया और इस्हाक़ के दूध छुड़ाने के दिन अब्रहाम ने बड़ी दावत की।
550  GEN 22:2  तब उसने कहा कि तू अपने बेटे इस्हाक़ को जो तेरा इकलौता है और जिसे तू प्यार करता है, साथ लेकर मोरियाह के मुल्क में जा और वहाँ उसे पहाड़ों में से एक पहाड़ पर जो मैं तुझे बताऊँगा, सोख़्तनी क़ुर्बानी के तौर पऱा।
558  GEN 22:10  और अब्रहाम ने हाथ़ाकर छुरी ली कि अपने बेटे को ज़बह करे।
561  GEN 22:13  और अब्रहाम ने निगाह की और अपने पीछे एक मेंदेखा जिसके सींग झाड़ी में अटके थे; तब अब्रहाम ने जाकर उस मेंको पकड़ा और अपने बेटे के बदले सोख़्तनी क़ुर्बानी के तौर पऱाया।
565  GEN 22:17  मैं तुझे बरकत पर बरकत दूँगा, और तेरी नसल को़ाते ़ाते आसमान के तारों और समुन्दर के किनारे की रेत की तरह कर दूँगा, और तेरी औलाद अपने दुश्मनों के फाटक की मालिक होगी।
628  GEN 24:36  और मेरे आक़ा की बीवी सारा के जब वह बु़िया हो गई, उससे एक बेटा हुआ। उसी को उसने अपना सब कुछ दे दिया है।
667  GEN 25:8  तब अब्रहाम ने दम छोड़ दिया और ख़ूब बु़ापे में निहायत ज़ईफ़ और पूरी उम्र का होकर वफ़ात पाई, और अपने लोगों में जा मिला।
686  GEN 25:27  और वह लड़के़े, और 'ऐसौ शिकार में माहिर हो गया और जंगल में रहने लगा, और या'क़ूब सादा मिजाज़ डेरों में रहने वाला आदमी था।
697  GEN 26:4  और मैं तेरी औलाद को़ा कर आसमान के तारों की तरह कर दूँगा, और यह सब मुल्क तेरी नसल को दूँगा, और ज़मीन की सब कौमें तेरी नसल के वसीले से बरकत पाएँगी।
706  GEN 26:13  और वहगया और उसकी तरक़्क़ी होती गई, यहाँ तक कि वह बहुत बड़ा आदमी हो गया।
717  GEN 26:24  और ख़ुदावन्द उसी रात उस पर ज़ाहिर हुआ और कहा कि मैं तेरे बाप अब्रहाम का ख़ुदा हूँ! मत डर, क्यूँकि मैं तेरे साथ हूँ और तुझे बरकत दूँगा, और अपने बन्दे अब्रहाम की ख़ातिर तेरी नसल़ाऊँगा।
777  GEN 28:3  और क़ादिर — ए — मुतलक़ ख़ुदा तुझे बरकत बख़्शे और तुझे क़ामयाब करे औऱाए, कि तुझ से क़ौमों के क़बीले पैदा हों।
786  GEN 28:12  और ख़्वाब में क्या देखता है कि एक सी़ी ज़मीन पर खड़ी है, और उसका सिरा आसमान तक पहुँचा हुआ है। और ख़ुदा के फ़रिश्ता उस पर से़ते उतरते हैं।
799  GEN 29:3  और जब सब रेवड़ वहाँ इकट्ठे होते थे, तब वह उस पत्थर को कुएँ के मुँह पर से लकाते और भेड़ों को पानी पिला कर उस पत्थर को फिर उसी जगह कुएँ के मुँह पर रख देते थे।
804  GEN 29:8  उन्होंने कहा, “हम ऐसा नहीं कर सकते, जब तक कि सब रेवड़ जमा' न हो जाएँ। तब हम उस पत्थर को कुएँ के मुँह पर से लकाते हैं, और भेड़ बकरियों को पानी पिलाते हैं।”
806  GEN 29:10  जब या'क़ूब ने अपने मामूँ लाबन की बेटी राख़िल को और अपने मामूँ लाबन के रेवड़ को देखा, तो वह नज़दीक गया और पत्थर को कुएँ के मुँह पर से लका कर अपने मामूँ लाबन के रेवड़ को पानी पिलाया।
861  GEN 30:30  क्यूँकि मेरे आने से पहले यह थोड़े थे और अबकर बहुत से हो गए हैं, और ख़ुदावन्द ने जहाँ जहाँ मेरे क़दम पड़े तुझे बरकत बख़्शी। अब मैं अपने घर का बन्दोबस्त कब करूँ?
874  GEN 30:43  चुनाँचे वह निहायत़ता गया और उसके पास बहुत से रेवड़ और लौंडिया और नौकर चाकर और ऊँट और गधे हो गये।
884  GEN 31:10  और जब भेड़ बकरियाँ गाभिन हुई, तो मैंने ख़्वाब में देखा कि जो बकरे बकरियों पररहे हैं वो धारीदार, चितले और चितकबरे हैं।
886  GEN 31:12  तब उसने कहा कि अब तू अपनी आँख उठा कर देख, कि सब बकरे जो बकरियों पररहे हैं धारीदार चितले और चितकबरे हैं, क्यूँकि जो कुछ लाबन तुझ से करता है मैंने देखा।
909  GEN 31:35  तब वह अपने बाप से कहने लगी, “ऐ मेरे आक़ा! तू इस बात से नाराज़ न होना कि मैं तेरे आगे उठ नहीं सकती, क्यूँकि मैं ऐसे हाल में हूँ जो 'औरतों का हुआ करता है।” तब उसने ूंडा पर वह बुत उसको न मिले।
912  GEN 31:38  मैं पूरे बीस साल तेरे साथ रहा; न तो कभी तेरी भेड़ों और बकरियों का गाभ गिरा, और न तेरे रेवड़ के मेंमैंने खाए।
920  GEN 31:46  और या'क़ूब ने अपने भाइयों से कहा, पत्थर जमा' करो! “उन्होंने पत्थर जमा' करके ेर लगाया और वहीं उस ेर के पास उन्होंने खाना खाया।
922  GEN 31:48  और लाबन ने कहा कि यह ेर आज के दिन मेरे और तेरे बीच गवाह हो। इसी लिए उसका नाम जिल'आद रख्खा गया।
925  GEN 31:51  लाबन ने या'क़ूब से यह भी कहा कि इस ेर को देख और उस सुतून को देख जो मैंने अपने और तेरे बीच में खड़ा किया है।
926  GEN 31:52  यह ेर गवाह हो और ये सुतून गवाह हो, नुक़सान पहुँचाने के लिए न तो मैं इस ेर से उधर तेरी तरफ़ हद सेूँ और न तू इस ेर और सुतून से इधर मेरी तरफ़ हद से़े।
943  GEN 32:15  दो सौ बकरियां और बीस बकरे; दो सौ भेड़ें और बीस मेंे।
954  GEN 32:26  जब उसने देखा कि वह उस पर ग़ालिब नहीं होता, तो उसकी रान को अन्दर की तरफ़ से छुआ और या'क़ूब की रान की नस उसके साथ कुश्ती करने मेंगई।
961  GEN 32:33  इसी वजह से बनी इस्राईल उस नस की जो रान में अन्दर की तरफ़ है आज तक नहीं खाते, क्यूँकि उस शख़्स ने या'क़ूब की रान की नस को जो अन्दर की तरफ़ सेगई थी छू दिया था।
1011  GEN 34:30  तब या'क़ूब ने शमौन और लावी से कहा, कि तुम ने मुझे कु़ाया क्यूँकि तुम ने मुझे इस मुल्क के बाशिन्दों, या'नी कना'नियों और फ़रिज़्ज़ियों में नफ़रतअंगेज बना दिया, क्यूँकि मेरे साथ तो थोड़े ही आदमी हैं; अब वह मिल कर मेरे मुक़ाबिले को आएँगे और मुझे क़त्ल कर देंगे, और मैं अपने घराने समेत बर्बाद हो जाऊँगा।
1033  GEN 35:21  और इस्राईल आगे़ा और 'अद्र के बुर्ज की परली तरफ़ अपना डेरा लगाया।
1041  GEN 35:29  तब इस्हाक़ ने दम छोड़ दिया और वफ़ात पाई और बू़ा और पूरी उम्र का हो कर अपने लोगों में जा मिला, और उसके बेटों 'ऐसौ और या'क़ूब ने उसे दफ़न किया।
1087  GEN 37:3  और इस्राईल यूसुफ़ को अपने सब बेटों से ज़्यादा प्यार करता था क्यूँकि वह उसके बु़ापे का बेटा था, और उसने उसे एक बूक़लमून क़बा भी बनवा दी।
1099  GEN 37:15  और एक शख़्स ने उसे मैदान में इधर — उधर आवारा फिरते पाया; यह देख कर उस शख़्स ने उससे पूछा, “तू क्या ूंडता है?”
1100  GEN 37:16  उसने कहा, “मैं अपने भाइयों को ूंडता हूँ। ज़रा मुझे बता दे कि वह भेड़ बकरियों को कहाँ चरा रहे हैं?”
1104  GEN 37:20  आओ, अब हम उसे मार डालें और किसी़े में डाल दें और यह कह देंगे कि कोई बुरा दरिन्दा उसे खा गया; फिर देखेंगे कि उसके ख़्वाबों का अन्जाम क्या होता है।”
1106  GEN 37:22  और रूबिन ने उनसे यह भी कहा कि ख़ून न बहाओ बल्कि उसे इस़े में जो वीराने में है डाल दो, लेकिन उस पर हाथ न उठाओ। वह चाहता था कि उसे उनके हाथ से बचा कर उसके बाप के पास सलामत पहुँचा दे।
1108  GEN 37:24  और उसे उठा कऱे में डाल दिया। वह़ा सूखा था, उसमें ज़रा भी पानी न था।
1112  GEN 37:28  फिर वह मिदिया'नी सौदागर उधर से गुज़रे, तब उन्होंने यूसुफ़ को खींच कऱे से बाहर निकाला और उसे इस्माईलियों के हाथ बीस रुपये को बेच डाला और वह यूसुफ़ को मिस्र में ले गए।
1113  GEN 37:29  जब रूबिऩे पर लौट कर आया और देखा कि यूसुफ़ उसमें नहीं है तो अपना लिबास चाक किया।
1134  GEN 38:14  तब उसने अपने रंडापे के कपड़ों को उतार फेंका और बुर्का़ा और अपने को ांका और 'ऐनीम के फाटक के बराबर जो तिमनत की राह पर है, जा बैठी क्यूँकि उसने देखा कि सीला बालिग़ हो गया मगर यह उससे ब्याही नहीं गई।
1135  GEN 38:15  यहूदाह उसे देख कर समझा कि कोई कस्बी है, क्यूँकि उसने अपना मुँह ाँक रख्खा था।
1318  GEN 43:27  उसने उनसे ख़ैर — ओ — 'आफियत पूछी और कहा कि तुम्हारा बू़ा बाप जिसका तुम ने ज़िक्र किया था अच्छा तो है? क्या वह अब तक ज़िन्दा है?
1337  GEN 44:12  तब वह ूँने लगा और सबसे बड़े से शुरू' करके सबसे छोटे पर तलाशी ख़त्म की, और प्याला बिनयमीन के बोरे में मिला।
1345  GEN 44:20  और हम ने अपने ख़ुदावन्द से कहा था, 'हमारा एक बू़ा बाप है और उसके बु़ापे का एक छोटा लड़का भी है; और उसका भाई मर गया है और वह अपनी माँ का एक ही रह गया है, इसलिए उसका बाप उस पर जान देता है।
1448  GEN 47:27  और इस्राईली मुल्क — ए — मिस्र में जशन के इलाक़े में रहते थे, और उन्होंने अपनी जायदादें खड़ी कर लीं और वह़े और बहुत ज़्यादा हो गए।
1456  GEN 48:4  और उसने मुझ से कहा मै तुझे कामयाब करूँगा औऱाऊंगा और तुझ से क़ौमों का एक गिरोह पैदा करूँगा; और तेरे बाद यह ज़मीन तेरी नसल को दूँगा, ताकि यह उनकी हमेशा की जायदाद हो जाए।
1462  GEN 48:10  लेकिन इस्राईल की आँखें बु़ापे की वजह से धुन्धला गई थीं, और उसे दिखाई नहीं देता था। तब यूसुफ़ उनको उसके नज़दीक ले आया। तब उसने उनको चूम कर गले लगा लिया।
1466  GEN 48:14  और इस्राईल ने अपना दहना हाथ़ा कर इफ़्राईम के सिर पर जो छोटा था, और बाँया हाथ मनस्सी के सिर पर रख दिया। उसने जान बूझ कर अपने हाथ यूँ रख्खे, क्यूँकि पहलौठा तो मनस्सी ही था।
1468  GEN 48:16  और वह फ़रिश्ता, जिसने मुझे सब बलाओं से बचाया, इन लड़कों को बरकत दे; और जो मेरा और मेरे बाप दादा अब्रहाम और इस्हाक़ का नाम है उसी से यह नामज़द हों, और ज़मीन पर बहुत कसरत सेजाएँ।
1478  GEN 49:4  तू पानी की तरह बे सबात है, इसलिए मुझे फ़ज़ीलत नहीं मिलेगी क्यूँकि तू अपने बाप के बिस्तर पऱा तूने उसे नापाक किया; रूबिन मेरे बिछोने परगया।